पंचानन सिंह बगहा ब्यूरो रिपोर्ट।
वाल्मीकिनगर – भारत नेपाल सीमा पर अवस्थित बेलवा घाट परिसर में पौष पूर्णिमा के अवसर पर स्वरांजलि सेवा संस्थान द्वारा 126 वीं नारायणी गंडकी महा आरती कार्यक्रम का आयोजन किया गया। स्वरांजलि सेवा संस्थान द्वारा आयोजित इस महा आरती कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि निर्माता होमलाल प्रसाद, समाजसेवी संगीत आनंद, संस्था की राष्ट्रीय अध्यक्षा अंजु देवी, भोजपुरी फिल्म कविता “थारू की बेटी” फिल्म की नायिका कविता थारू, नायिका लक्ष्मी थारू, कलाकार धर्मनाथ काजी,कलाकार सोनू चौधरी, नायिका पूजा चौधरी, जयदेव कुमार, गायक नंद कुमार महतो, एवं गायिका हिरवंती देवी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित करके किया । मुख्य अतिथि होम लाल प्रसाद ने संबोधन के क्रम में कहा कि आज पौष पूर्णिमा , राष्ट्रीय मतदाता दिवस और राष्ट्रीय पर्यटन दिवस भी है । वाल्मीकि टाइगर रिजर्व और दिव्य भूमि वाल्मीकि धाम वाल्मीकि नगर के धार्मिक इतिहास में नारायणी गंडकी महा आरती भी अपना महत्वपूर्ण स्थान रखती है । दूर-दूर के आगत अतिथि गण भी इस महा आरती से लाभान्वित होते रहते हैं। पर्यावरण संरक्षण संवर्धन की दिशा में एवम् पौधारोपण के प्रति आम लोगों को यह जागरूक करती है। संस्था के मैनेजिंग डायरेक्टर संगीत आनंद ने कहा कि भारत नेपाल सीमा पर ,गंडक नदी के संगम तट पर हम सभी महा आरती करके स्थानीय पर्यटन को बढ़ावा दे रहे हैं। थरुहट के गायक नंदकुमार महतो एवं हिरवंति देवी ने संयुक्त रूप से सामवेद स्वर में कई मनभावन भजनों को प्रस्तुत किया। कविता थारु की बेटी फिल्म के कलाकार सम्मानित किए गए ।महा आरती में महाप्रसाद की व्यवस्था स्वास्थ्य कर्मी कुमारी संगीता ने किया। संचालन होम लाल प्रसाद ने किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन संगीत आनंद ने किया। इस मौके पर पंडित रामेश्वर तिवारी ने विश्व शांति के लिए विभिन्न मंत्रों का पाठ किया। पंडित रामेश्वर तिवारी ने कहा कि पौष पूर्णिमा का अपना अलग महत्व है । इस दिन नदी के तट पर कथा पूजा हवन में भाग लेने से मनवांछित फलों की प्राप्ति होती है। इस मौके पर तूफानी ठाकुर, उज्जवल कुमार, अनमोल कुमार,सहित वन विभाग के कई कर्मी मौजूद थे ।शांति मंत्र के साथ कार्यक्रम को विराम दिया गया।