
जिला पदाधिकारी ने दी सख्त चेतावनी।
भ्रष्टाचार और अवैध उगाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
अगर कोई भी सरकारी कर्मी इस तरह की गतिविधियों में लिप्त पाया जाता है, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
पश्चिम चम्पारण जिला अंतर्गत बैरिया अंचल के राजस्व कर्मचारी मोब्बसिर हसन को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। उन पर अवैध राशि लेते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसके बाद जिला प्रशासन द्वारा यह कार्रवाई की गई है।
जिलाधिकारी श्री धर्मेंद्र कुमार ने इस मामले को गंभीरता से लिया है। वायरल वीडियो में राजस्व कर्मचारी मोब्बसिर हसन एक व्यक्ति से अवैध राशि लेते दिख रहे हैं। वीडियो सामने आने के बाद जिला प्रशासन ने प्रथम दृष्टया आरोप सही पाए जाने पर निलंबन का आदेश जारी कर दिया है।
मोब्बसिर हसन के निलंबन के साथ ही इस मामले की आगे की जांच भी की जा रही है। जांच पूरी होने के बाद आगे की विभागीय और कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
जिलाधिकारी ने सभी सरकारी अधिकारियों और कर्मचारियों को सख्त चेतावनी दी है। उन्होंने साफ कहा है कि भ्रष्टाचार और अवैध उगाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। अगर कोई भी सरकारी कर्मी इस तरह की गतिविधियों में लिप्त पाया जाता है, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
जिलाधिकारी ने जनता से अपील की है कि अगर उन्हें किसी भी सरकारी विभाग में भ्रष्टाचार की शिकायत मिलती है, तो वे तुरंत इसकी जानकारी जिला प्रशासन को दें। जांचोपरांत दोषियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा, सख्त कार्रवाई की जाएगी।