पंचानन सिंह बगहा पश्चिमी चंपारण।
यूपी-बिहार सीमा स्थित बगहा अनुमंडल के बांसी में शनिवार को विंद्रावती वस्त्र रेडिमेड सेंटर का भाजपा के जिला महिला मोर्चा बगहा अध्यक्ष सह मधुबनी प्रखंड प्रमुख विजया सिंह ने विधिवत रूप से फीता काट कर उद्घाटन किया। इस दौरान प्रमुख विजया सिंह ने कहा कि फैशन के दौर में सभी लोग अपने को गोता लगाने में कोई कसर नहीं छोड़ पा रहे हैं। इसके लिए लोगों को अपनी जरूरतों की पूर्ति हेतु कुशीनगर के पडरौना का रुख करते हैं। जहां पर लोगों को वस्त्र रेडिमेड सेंटर के विक्रेताओं का मनमानी का बोझ झेलना पड़ता है। इस तरह से देखा जाए तो देहात वी सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों के लिए यूपी बिहार के सीमा बांसी स्थित बाजार में कन्हैया कुशवाहा जी ने एक नए प्रतिष्ठान वींद्रावती वस्त्र एवं रेडीमेड सेंटर का दुकान कर ग्राहकों के लिए बेहतर साबित होंगे। साथ ही अतिरिक्त दूरी से बचा जा सकता है।साथ ही अतिरिक्त ब्यय से मुक्ति मिल सकती है।इस दौरान अध्ययन राज सिंह संतोष मिश्रा अखिलेश यादव सहित दर्जनों लोग उद्घाटन समारोह में उपस्थित थे।