
पंचानन सिंह बगहा पश्चिमी चंपारण।
बगहा 24 मार्च।
बगहा विधानसभा अंतर्गत डुमरिया फार्म हाउस स्थित भाजपा नेता श्वेतमणि सिंह उर्फ तुषार सिंह के आवास पर रविवार को होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। जहां एक दूसरे को रंगोत्सव पर गुलाल लगाकर साम्प्रदायिक सौहार्द बनाए रखने कि अपील की गयी।हालांकि होली का पर्व सोमवार को मनाया जाएगा।लेकिन आज से ही होली का रंग चढ़ने लगा है।इस होली मिलन समारोह का आयोजन भाजपा नेता श्वेतमणि सिंह उर्फ तुषार सिंह की अध्यक्षता में कि गई। होली मिलन समारोह में मुख्य अतिथी बगहा विधायक राम रहे। होली समारोह मे जिलाध्यक्ष बगहा भाजपा भुपेंद्र नाथ तिवारी,आशुतोष मालवीय, प्रमोद प्रसाद काजू, नंदकिशोर राम,हृदया दुबे, विजय साहू, नन्हे मिश्रा, मनोज मुखिया, बबलू यादव,मंजय निराला, सैकड़ों स्थानीय लोग के अलावा जदयू एवं भाजपा कार्यकर्ता के अलावा दूर-दूर से आए हुए हास्य कवि, और समाजसेवी उपस्थित रहे। वही स्थानीय निवासी भिड़ारी के लोक गायक झमर यादव ने अपने लोक गीतों से सभी लोगों को लोट पोट कर दी। होली मिलन समारोह में रंग गुलाल और फूल मालाओं के साथ नेताओं और कार्यकर्ताओं का स्वागत किया गया।
कार्यक्रम में होली गीतों के साथ ही ठिठौली का दौर चलता रहा।मंच की संचालन करते हुए लोक गीत गायक श्री यादव ने मजाकिया अंदाज में बोले, बोलिये सा रा रा रा….बुरा ना मानो होली है। इस तरह से होली मिलन समारोह में शामिल रहे लोगों ने रंगोत्सव पर गुलाल के साथ भावविभोर हो गए।