पंचानन सिंह बगहा पश्चिमी चंपारण।
बगहा। भाजपा नेता श्वेत मणि सिंह उर्फ तुषार सिंह ने बुधवार को पटना सचिवालय में बिहार सरकार के मुख्य सचिव ब्रजेश मल्होत्रा से मुलाक़ात कर गुलदस्ता भेंट किया। मुलाकात के दौरान भाजपा नेता तुषार सिंह द्वारा बगहा विधान सभा क्षेत्र अंर्तगत बिजली बिल में गड़बड़ी सुधारने, गांवों में जर्जर तार और पोल बदलने, प्रिपेड मीटर को बंद करने, गांवों में कृषि ट्रांसफार्मर व तार लगाने और मसान नदी और गंडक नदी में बरसात के दिनों में बढ़ते कटाव से बचाव के लिए गाइड बांध समेत कई समस्याओं से अवगत कराया गया। मुख्य सचिव ब्रजेश मल्होत्रा ने आश्वासन दिया कि जल्द से जल्द समस्याओं का समाधान किया जायेगा।