
पंचानन सिंह बगहा पश्चिमी चंपारण।
बगहा 01 फरवरी। बिहार विधान सभा 2025के बगहा विधान सभा के भाजपा प्रत्याशी श्वेतमणि सिंह उर्फ तुषार सिंह ने बगहा एक अंचलाधिकारी नर्मदा श्रीवास्तव को सभी कागजातों को पूर्ण करने के लिए पंद्रह दिनों का अल्टीमेटम दिया है। इसके दौरान भाजपा नेता तुषार सिंह ने पत्रकारों को बताया कि अंचल कार्यालय बगहा के सभी कर्मचारी एवं अधिकारी जमाबंदी परिमार्जन सहित अन्य विभिन्न प्रकार के कागजातों को दुरुस्त करने के एवज में मोटी रकम वसूल करने की खबर मिल रही है। ऐसी सूचना बगहा विधान सभा क्षेत्र में भ्रमण के दौरान आम जनता ने त्राहिमाम के साथ बताया कि अंचल कार्यालय से लेकर बिचौलियों के द्वारा भ्रष्टाचार का दायरा बढ़ चुका है।साथ ही उन्होंने कहा कि बगहा एक सीओ नर्मदा श्रीवास्तव को फोन कर इस आशय की जानकारी दे दी गई है। उन्होंने कहा कि सीओ ने इस समयावधि के अंदर सभी अपूर्ण कागजातों को दुरुस्त कर भूमि स्वामियों को दे दी जाएगी। साथ ही उन्होंने कहा कि पंचायत वार राजस्व कर्मचारी अपने लिए खास तौर पर तीन से चार बिचौलियों को रख रखा है जो पैसे की उगाही में मदद करता है। जबकि बिचौलियों वाली घटना बगहा में कोई नई बात नहीं है। यहां पर आधा दर्जन राजस्व कर्मचारी के बिचौलिए जेल जा चुके हैं। लेकिन पता नहीं राजस्व कर्मचारियों को बिना बिचौलियों के कार्य नहीं कर पाना कहीं मुश्किल तो नहीं है। वहीं बगहा विधान सभा क्षेत्र के लोगों को इसी तरह की कोई परेशानी की सूचना यदि मिलती है या 15 दिनों वाली बातें संच नहीं होती है तो चरणबद्ध तरीके से बगहा अंचल कार्यालय का घेराव कर भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ा आंदोलन किया जाएगा।