भाजपा नेता दिनेश अग्रवाल ने गांव की ओर चलो अभियान के तहत वाल्मीकीनगर लोकसभा क्षेत्र के बांसी में जनसभा को किया संबोधित, केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का दी जानकारी

पंचानन सिंह बगहा पश्चिमी चंपारण।

बगहा 21 फरवरी।
गांव की ओर चलो अभियान के तहत भाजपा के युवा नेता दिनेश अग्रवाल ने वाल्मिकीनगर लोकसभा क्षेत्र -1 के विभिन्न क्षेत्रों में अपने टीम के साथ दौरा कर केंद्र सरकार के विभिन्न योजनाओं को जन-जन के बीच जानकारी दें रहें हैं।

मद्देनजर बताते चले की यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विभिन्न योजनाओं के तहत गांव की ओर चलो अभियान के तहत मधुबनी प्रखंड के बांसी में बुधवार को जनसभा को सम्बोधित किये।बिगत दिनों में भितहा प्रखंड व मधुबनी प्रखण्ड के कई गावों में भ्रमण किया तथा ग्रामवासियों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा चलाई जा रही उज्ज्वला योजना आयुष्मान कार्ड योजना विश्वकर्मा योजना लखपति दीदी योजना,किसान सम्मान निधि योजना,बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना सहित अन्य महिलाओं को लखपतिया दीदी योजना के साथ ही कई अन्य योजनाओं के बारे में ग्रामीणों को बता कर जागरूक किया।तथा इस योजना से मिलने वाले लाभ के बारे में विस्तृत चर्चा किया।स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को संबोधित करते हुए लखटकिया दीदी योजना के बारे में बताया तथा महिलाओं को स्वावलंबन के लिए जागरूक किया। जनसभा को संबोधित करने के दौरान दिनेश अग्रवाल ने ग्रामवासियों से कहा की कोई भी व्यक्ति अगर किसी भी योजना से वंचित हैं उनको उस योजना की सुविधा का लाभ दिलवाने के लिए दिनेश अग्रवाल मदद करेंगे।इसी उद्देश्य के साथ दिनेश अग्रवाल गांव की ओर चलो अभियान के तहत गांव गांव घूम कर लोगों में जागरूकता ला रहे हैं। मौके पर जितेंद्र कुमार प्रेमशंकर सिंह,प्रेमकिशोर साह, अशोक राव सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे।

Leave a Comment