पंचानन सिंह बगहा पश्चिमी चंपारण।
भितहा 11 जून 24।
भितहा थाना पुलिस के द्वारा मंगलवार को गंडक नदी के भूईधरवा घाट से अंग्रेजी शराब जिसका कुल मात्रा 793. 32 लीटर अंग्रेजी शराब के साथ एक नाव को जप्त किया गया। हालाकि नाव में सवार व्यक्ति मौके का फायदा उठाकर गंडक नदी में कूद कर भागने में सफल रहा ।इस संबंध में थाना अध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि शराब तस्करों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज आगे कि कार्यवाही की जा रही है आपको बताते चलें भितहा प्रखंड उत्तर प्रदेश के बॉर्डर होने के कारण शराब तस्कर तरह-तरह के हथकढ़े अपना रहे हैं वहीं वही तस्करों के विरुद्ध 62/24 अंकित कर अग्रिम कार्यवाही कि जा रही है