
जावेद आलम प्रखंड संवादाता भितहा पश्चिमी चंपारण।
भितहा प्रखण्ड के झवठिया गांव में बुधवार को भव्य कलश यात्रा का आयोजन किया गया, जिसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालु महिलाएं, पुरुष और बच्चे शामिल हुए। यात्रा का माहौल बेहद श्रद्धामय और उत्साहपूर्ण रहा। कलश यात्रा श्री हनुमान जानकी मंदिर में होने वाले प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के तहत निकाली गई। मंदिर के पुजारी रामनारायण दास रामायणी ने बताया कि प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम से पहले कलश यात्रा का आयोजन आवश्यक धार्मिक परंपरा का हिस्सा है।
श्रद्धालुओं की लंबी कतार नारायणी नदी की ओर बढ़ी, जहां से कलशों में पवित्र जल भरा गया। धार्मिक मान्यता के अनुसार नारायणी नदी सात महा नदियों में से एक मानी जाती है और इसका जल अत्यंत पवित्र माना जाता है। इसी पवित्र जल को श्री हनुमान जानकी मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के लिए उपयोग किया जाएगा।
कलश यात्रा में ढोल-नगाड़े, भजन-कीर्तन और जयकारों की गूंज से पूरा वातावरण भक्तिमय हो उठा। महिलाओं ने सिर पर कलश रखकर यात्रा में भाग लिया, वहीं पुरुषों और युवाओं ने शोभायात्रा को सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न कराने में सहयोग दिया। यात्रा मार्ग में ग्रामीणों ने श्रद्धालुओं का स्वागत पुष्पवृष्टि और जलपान कराकर किया।पुजारी रामनारायण दास ने बताया कि नारायणी नदी से लाया गया जल मंदिर में रखकर विधिवत पूजा की जाएगी और आगामी 30 अगस्त को भव्य प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का आयोजन होगा। इस अवसर पर बड़ी संख्या में साधु-संत और श्रद्धालुओं की उपस्थिति अपेक्षित है। झवठिया गांव में आयोजित इस कलश यात्रा ने पूरे क्षेत्र में धार्मिक उत्साह और एकता का संदेश दिया।