भैरोगंज के चाणक्य क्लासेस के बच्चों ने मैट्रिक की परीक्षा में लहराया परचम, गुरुजनों व माता पिता की मान सम्मान बढ़ाया

 

विकास पांडेय भैरोगंज पश्चिमी चंपारण।
बगहा अनुमंडल अंतर्गत प्रखंड रामनगर के पलिया निवासी गुलजार कुमार पिता विनोद सहनी माता रामवती देवी ने दसवीं की परीक्षा में 457 अंक लाकर लहराया परचम अपने माता-पिता सहित अपने गुरुजनों का मान सम्मान बढ़ाया। गुलजार कुमार ने बताया कि एक गरीब परिवार से आता हूं, जिसके मेरा पूरा परिवार मजदूरी पर निर्भर है। मेरे पिता कड़ी मेहनत करके हमें पढ़ाने का का काम करते थे। बता दें कि गुलजार कुमार चाणक्य क्लासेस जुड़ा चौक में पढ़ाई के साथ-साथ राजकीय कृत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भैरोगंज का छात्र है। वहीं परीक्षा में अच्छे अंक लाने से पूरे परिवार में खुशी का माहौल बना हुआ है। वही राजकीय कृत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भैरोगंज की छात्रा मुस्कान कुमारी ने 408 अंक लाकर अपने गुरुजनों का गुरुजनों के सम्मान के साथ अपने पिता धीरज जयसवाल माता सुजीता देवी का मान बढ़ाया है। वही रामू कुमार पिता रंजन चौधरी माता लक्ष्मी देवी वह भी राजकीय कृत
उच्चतर मध्य विद्यालय भैरोगंज की छात्र है। उसने भी परीक्षा में 418 अंक लाकर अपने पिता रंजन चौधरी माता लक्ष्मीना देवी का मान सम्मान बढ़ाया है। सभी छात्रों ने कहा कि गुरुजनों के सही दिशा निर्देश और कड़ी मेहनत की वजह से परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त हुए हैं। इस विषय पर चाणक्य क्लासेस के संचालक सह शिक्षक रामबाबू मद्धेशिया ने बताया कि हमारे कोचिंग का नीव 2016 में रखा गया था अब बच्चों के द्वारा कठिन परिश्रम और शिक्षकों के लगन से बच्चे अभी तक हमारे क्लासेस का नाम रोशन करते आए हैं,इसके लिए सभी बच्चों को उन्होंने बधाई दी। मौके पर शिक्षक दिवाकर कुमार गुप्ता देवेंद्र यादव पवन पांडे आदि उपस्थित थे।

Leave a Comment