भैरोगंज पुलिस की कार्रवाई में तीन नशेड़ी गिरफ्तार, देशी चुलाई शराब बरामद, भेजा गया जेल 

 

पंचानन सिंह बगहा पश्चिमी चंपारण। बगहा 07 सितंबर।बगहा पुलिस जिला के भैरोगंज थाना पुलिस ने शनिवार को छापेमारी अभियान चला कर तीन नशेडियों को अलग अलग स्थानों से गिरफ्तार किया है। जबकि एक पियक्कड़ से 2.5 लीटर शराब भी बरामद हुआ है। भैरोगंज थानाध्यक्ष भरत कुमार ने बताया कि सब – इन्स्पेक्टर श्वेतसागर के नेतृत्व में पुलिस के टीम ने नुनियापट्टी गांव से 2.5 शराब के साथ पियक्कड़ नड्डा खेखरिया टोला निवासी चंद्रमोहन चौधरी को गिरफ्तार किया है।इसके अलावा भैंसही गांव के रंजीत कुमार पिता छोटेलाल राम व भैरोगंज हरहा फील्ड टोला निवासी जमालुद्दीन बैठा पिता अमरुद्दीन बैठा को शराब के नशे में बवाल काटते हिरासत में लिया गया है।थानाध्यक्ष ने बताया कि उपरोक्त मामले में गिरफ्तार तीनों लोगों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कर न्यायिक हिरासत में बगहा भेजा गया है।

Leave a Comment