बगहा पश्चिमी चंपारण।
बगहा पुलिस जिला अंतर्गत भैरोगंज पुलिस ने बुधवार की शाम हरहा नदी में अवैध रुप से खनन करते हुए टायर गाड़ी को जब्त किया है। तथा जूर्माना हेतु जिला खनन विभाग को बेतिया भेजा है। भैरोगंज थानाध्यक्ष भरत कुमार ने बताया कि गुप्त सुचना मिली कि थाना क्षेत्र स्थित हरहा नदी में अवैध रुप से बालू का खनन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि सुचना के आलोक में हरहा नदी में छापेमारी की गई।जहां अवैध रुप से बालू खनन करते हुए टायर गाड़ी को पकडा गया, तथा जब्त की गयी। उन्होंने बताया कि जब्त टायर गाड़ी भैरोगंज बाजार स्थित फिल्ड टोला गांव के नसरुदीन बैठा का है। थानाध्यक्ष ने बताया कि अवैध रुप से बालू खनन करते पकड़े गए जब्त टायर गाड़ी को जूर्माना हेतु खनन कार्यालय बेतिया भेज दिया गया।
