मंदिर का पुनर्निर्माण 65 वाहिनी शस्त्र सिमा बल कर्मियों के द्वारा किया गया

 

पंचानन सिंह बगहा पश्चिमी चंपारण।
बगहा 65 वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल बेतिया के द्वारा आज दिनाँक 28.05.24 को सीमा चौकी मटेरिया में पूर्व से निर्मित सर्व धर्म स्थल मंदिर का पुनर्निर्माण वाहिनी के बल कर्मियों के द्वारा किया गया,जिसका उद्घाटन श्री एस सुब्रमण्यम उप महानिरीक्षक, क्षेत्रक मुख्यालय, सशस्त्र सीमा बल बेतिया के द्वारा नंदन सिंह मेहरा,कमांडेंट, कोजा राम लोमरोड़, द्वितीय कमान अधिकारी,डॉ गौरव झा डायरेक्टर,जन्मस्थान हॉस्पिटल रामनगर, सुजीत कुमार,रेंजेर, गोवेर्धना, दिवाकर पटवारी, मुखिया, मटेरिया गाँव,मति तान्वी शुक्ला,NABARD गैर सरकारी संगठन) एवं अन्य स्थानीय गणमान्य की उपस्थिती में किया गया सीमा चौकी मटेरिया के मंदिर प्रांगण में एस.सुब्रमण्यम उप-महानिरीक्षक सशस्त्र सीमा बल बेतिया तथा सभी उपस्थित गणमान्य के द्वारा विधि विधान के साथ पुजन किया गया इस मौके पर सीमाचौकी के प्रांगण में भंडारे का आयोजन भी किया गया तथा सभी आए हुए अतिथियों के बीच महाप्रसाद वितरित किया गया इस मौके पर स्थानीय जन प्रतिनिधि, ग्रामीण, तथा अन्य संस्था से भारी मात्रा मे लोग उपस्थित हुए सर्वप्रथम नंदन सिंह मेहरा, कमांडेंट 65 वीं वाहिनी ने सभी को संबोधित करते हुए कहा की इस पावन अवसर पर सभी का स्वागत है उन्होने बताया की यह एक मौका है, जिसमे हम सब एकत्रित हुए हैं जब हम सेवा सुरक्षा और बंधुत्व के ध्येय वाक्य को सत्य करने के उद्देश्य से कार्य करते है और उसमे आप सब की सहभागिता होती है तो पारस्परिक सहयोग की भावना उत्पन्न होती है उन्होने इस कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में उपस्थित ग्रामीणों एवं अतिथियों का हर्षौउल्लास के साथ बढ़ चढ़कर भाग लेने के लिए धन्यवाद ज्ञपित किया एस सुब्रमण्यम उप-महानिरीक्षक क्षेत्रक मुख्यालय,सशस्त्र सीमा बल बेतिया के द्वारा सम्बोधन मे बताया गया की यह क्षेत्र धार्मिक होने के साथ साथ अति सुंदर और हर दृष्टिकोण से परिपूर्ण है इस सीमावर्ती क्षेत्र का विकास भारत सरकार कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से किया जा रहा है, उन्ही में से एक है वाइब्रेण्ट विलेज कार्यक्रम इस कार्यक्रम के माध्यम से सीमावर्ती गाँव को चिन्हित कर विकसित किया जा रहा है इसमे आप सभी का सहयोग अपेक्षित है आप सभी यहाँ सम्मिलित होने के लिए यहाँ आए इसके लिए सभी का अभिवादन और हृदय से आभार है इस मौके पर एस .सुब्रमण्यम, उप –महानिरीक्षक, क्षेत्रक मुख्यालय, बेतिया, श्री नंदन सिंह मेहरा, कमांडेंट,कोजा राम लोमरोड़, द्वितीय कमान अधिकारी, डॉ गौरव झा, डायरेक्टर,जन्मस्थान हॉस्पिटल, रामनगर,सुजीत कुमार,रेंजेर,गोवेर्धना,दिवाकर पटवारी, मुखिया, मटेरिया गाँव, श्री मति तान्वी शुक्ला,NABARD गैर सरकारी संगठन,रामनगर, मुनीर प्रसाद, सरपंच, मनचंगवा पंचायत,विजय कुमार महतो, मुखिया, परसोनी पंचायत, रमेश कुमार, मुखिया, मनचंगवा पंचायत धीरज देवना, मुखिया, बघाई सक्यांत पंचायत,दिनेश कुमार फोरेस्टर बनकटवा, महेश कुमार,फोरेस्टर, सिरसिया स्थानीय ईट भट्टा से शमशाद, जहांगीर, इस्लाम, रफ़ी मोहम्मद,अशोक रामेश्वर प्रधानाध्यापक, उत्तक्रमित उच्च विद्यालय मटेरिया अशोक शिक्षक शम्भू मिश्रा गैर सरकारी संगठन मुकेश कुमार वार्ड मेम्बर मटेरिया शुभाष गुमिस्ता मटेरिया विजय कुमार मुखिया परसोनी पंचायत, सैकड़ो की संख्या में मटेरिया गाँव के ग्रामीण, तथा 65 वी वाहिनी के बल कर्मी मौजूद थे।

Leave a Comment