मधुबनी प्रखंड सभागार में प्रमुख के अध्यक्षता में पंचायत समिति की बैठक संपन्न

पंचानन सिंह/ संतोष मिश्रा मधुबनी/ बगहा पश्चिमी चंपारण।मधुबनी 12 अगस्त।
मधुबनी प्रखंड सभागार में पंचायत समिति की बैठक आहूत की गई।जिसमें उपस्थित सभी जन प्रतिनिधि गण के द्वारा प्रखंड क्षेत्र के विकास पर चर्चा किया गया और संबंधित विभाग अध्यक्षों को यह हिदायत दी गई की सरकार के द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजना को पारदर्शी तरीके से धरातल पर उतरते हुए सभी आम जनों को लाभ पहुंचाया जाए। इसमें किसी प्रकार की खामियों की बर्दाश्त नहीं की जाएगी।क्योंकि यह मामला आमजन से जुड़ा हुआ है, आगे उपस्थित जनप्रतिनिधियों का मनरेगा योजना के प्रति नाराजगी जाहिर करते हुए बिना काम को देखें पीटीए के द्वारा एमबी बनाया जाता है और अपने कार्यक्षेत्र से हमेशा अनुपस्थित रहते हैं।उनके मोबाइल पर बात करने की कोशिश की जाती है तो मोबाइल घंटी जाती है लेकिन कॉल रिसीव नहीं करते है जो एक गंभीर मामला है। ग्रामीण क्षेत्रों के विकास में मनरेगा योजना का सबसे बड़ा योगदान है अगर ऐसे ही कर्मचारी अधिकारी रहेंगे तो विकास करना संभव नहीं होगा। सभी जनप्रतिनिधियों की बातों को सुनते हुए ब्लॉक प्रमुख विजया सिंह ने कहा कि प्रखंड विकास प्राधिकारी कुंदन कुमार से और सभी उपस्थित जन प्रतिनिधियों से यह आग्रह किया गया कि प्रखण्ड क्षेत्र केवल हमारा नही है आप सबका है अपने अपने स्तर से प्रखंड क्षेत्र का विकास मिल जूल कर करें। प्रखण्ड क्षेत्र अंतर्गत मनरेगा हो या पंचायत समिति या ग्राम पंचायत के कार्यों को जांच करते हुए मानक के अनुरूप धरातल पर उतरने का काम करें, ताकि प्रखंड क्षेत्र का विकास संभव हो सके। इस बार की पंचायत समिति के बैठक में खास बात देखनें को मिला कि सभी निर्वाचित प्रतिनिधि उपस्थित रहे। इस बैठक को नियमानुसार सम्पन्न कराने के लिए प्रखण्ड विकास पदाधिकारी कुन्दन कुमार को जन प्रतिनिधि गण एव आम जनता मे चर्चा का बजार गर्म है।प्रखण्ड विकास पदाधिकारी से लोगों से कयास लगाया जा रहा है कि प्रखण्ड क्षेत्र का विकास अब सम्भव होगा।मधुबनी प्रखंड प्रमुख विजया सिंह ने कहा कि शुरू से ही प्रखंड क्षेत्र के विकास और प्रखंड क्षेत्र वासियों को सुविधा के लिए काम किया जाता रहा है।जो बीच में कुछ काम अधूरे रह गए थे जिसको गति देते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी से प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत हो रहे मनरेगा योजना या ग्राम पंचायत योजना या पंचायत समिति योजना के सभी कार्यों को मानक के अनुरूप धरातल पर उतरने का आदेश दिया गया है। और आगे भी जो अधूरे कार्य बच गए हैं वह कार्य कराया जा रहा है।

Leave a Comment