ब्यूरो रिपोर्ट पंचानन सिंह/संजय साह वाल्मीकिनगर प.चम्पारण।
बगहा पुलिस जिला अंतर्गत वाल्मीकिनगर स्थित महिला विशेष स्वाभिमान सशस्त्र पुलिस बल परिसर में रविवार की दोपहर बगहा एसपी सह समादेष्टा किरण कुमार गोरख जाधव के लिए एक विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह में किरण कुमार गोरख जाधव के अलावा अपर पुलिस अधीक्षक सुश्री कामिनी बाला, अवर निरीक्षक रमाशंकर पांडेय, सहायक अवर निरीक्षक बीरेंद्र प्रसाद मिश्र, सहायक अवर निरीक्षक रवि राम, कन्हैया राय, हवलदार जवाहर पाण्डेय सहित अन्य आरक्षी उपस्थित रहे।इस दौरान विदाई समारोह में उपस्थित महिला एवं पुरुष जवानों को संबोधित करते हुए समादेष्टा सह पुलिस अधीक्षक किरण कुमार गोरख जाधव ने अपने 9 महीने के कार्यकाल के दौरान साथ मिलकर काम करने को सार्थक बताया। उन्होंने भारी मन से जवानों को दिल से धन्यवाद देते हुए अपने जीवन में ईमानदारी पूर्वक काम करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि कहीं भी रहे वहां अपने ईमानदारी का छाप जरूर छोड़कर जाए। सरकारी काम में आना-जाना लगा रहता है लेकिन जहां अपने कन्या अधिकारियों के साथ काम करने में आनंद मिला हो वहां से जाने का मन किसी को नहीं करता। विदाई समारोह में महिला स्वाभिमान विशेष सशस्त्र बल के जवानों द्वारा समादेष्टा सह पुलिस अधीक्षक को उपहार देकर भावुक मन से विदाई दी गई। इस दौरान उपस्थित सभी जवानों ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना भी की।