
बोले ओजेन्द्र प्रतिभाओं को आगे आने का मिल रहा है मौका, सरकार खिलाडियों को हर संभव कर रही है मदद ।
पंचानन सिंह बगहा पश्चिमी चंपारण।
गौनाहा/प्रखंड अंतर्गत महूई पंचायत के समाजसेवी सह भावी मुखिया प्रत्याशी ओजेंद्र कुमार ने बढ़ेया के खिलाड़ियों को जर्सी व पैंट देकर सम्मानित किया व खिलाडियों का उत्साह बढ़ाया आगे उन्होंने बताया कि सेमरी डुमरी ग्राउंड में आयोजित फुटबॉल टूर्नामेंट में रामपुर थूकहा व बढ़ेया से हो रहे मैच में 7- 1 से बढेया जीत हाशिल किया था इसी के उपलक्ष्य में टी शर्ट व पैंट देकर खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया हू। आगे ओजेंद्र कुमार ने कहा कि खिलाड़ियों को खेल भावना से खेलना चाहिए। खेल के माध्यम से छुपी हुई खेल प्रतिभाएं सामने आ रही हैं। उन्होंने कहा कि लोगों में खेलों के प्रति रुझान बढ़ते जा रहा है । युवा में खास उत्साह देखने को मिल रहा है। खेलों को अपने जीवन का हिस्सा बनाने से शरीर स्वस्थ रहता है और स्वस्थ शरीर सफलता का मूलमंत्र है।