मुख्यमंत्री भूतपूर्व भाजपा सरकार के विकास कार्यों के उद्घाटन में व्यस्त

रेणुका गौतम, कुल्लू : ” प्रदेश में कांग्रेस के मुख्यमंत्री व विधायकों के द्वारा जो भी विकास कार्यों के उद्घाटन किया जा रहे हैं, वह पूर्व भाजपा सरकार की ही देन है। और वह सब कार्य पूर्व भाजपा सरकार के समय में पूरे हो चुके हैं। लेकिन महज़ अपना नाम चमकाने के लिए अब मुख्यमंत्री व कांग्रेस के मंत्री उनका उद्घाटन करने में जुटे हैं,” कुल्लू में पत्रकारों को संबोधित करते हुए पूर्व शिक्षामंत्री गोविंद ठाकुर ने यह बात कही।

उन्होंने यह भी कहा कि विंटर कार्निवाल के दौरान भी मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह द्वारा मनाली विधानसभा में कुछ कार्यों के उद्घाटन किए गए। जबकि वह सब काम पूर्व भाजपा सरकार की ही देन है और पूर्व भाजपा सरकार के कार्यकाल में ही वह सब काम पूरे हो चुके हैं। ऐसे में मनाली के विधायक व मुख्यमंत्री ने सिर्फ अपना नाम चमकाने के लिए उन कार्यों का उद्घाटन किया। जबकि वह सब विकास कार्य पहले से ही जनता को समर्पित हो गए थे। प्रदेश के वर्तमान मुख्यमंत्री पर आरोप लगाते हुए गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा कि साल 2023 के शुरुआत में जब मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह मनाली आए थे तो उन्होंने कुछ विकास कार्यों के घोषणा भी की थी, लेकिन वह विकास कार्य आज तक शुरू भी नहीं हो पाए। ऐसे में कांग्रेस सरकार व उनके मंत्रियों को चाहिए कि वह अपने द्वारा नए काम को शुरू करें और अपने द्वारा शुरू किए गए कामों का ही उद्घाटन करें, न कि पूर्व भाजपा सरकार की उपलब्धियां को अपने खाते में जोड़े। जिला कुल्लू में अगर रायसन पुल की बात करें या फिर बंदरोल सब्जी मंडी की, वह सब पूर्व भाजपा सरकार की ही देन है और पूर्व सरकार के द्वारा ही इन कार्यों के लिए बजट उपलब्ध करवाया गया था। कांग्रेस सरकार को चाहिए कि जिन झूठी गारंटीयों के सहारे वह सत्ता में आई है उन्हें पूरा करने की दिशा में काम करें।

Leave a Comment