
पंचानन सिंह बगहा पश्चिमी चंपारण।
आज़ जो दिनांक 24 मार्च 24 को मेरे जन्मदिवस के अवसर पर आप सभी से मिले स्नेह और आशीर्वाद से मन प्रफुल्लित है।पहला आशिर्वाद मेरी माता अर्पणा सिंह उर्फ बहुरानी से मिला।
इस होली के शुभ अवसर पर आप सभी के द्वारा दी गई मेरे जन्मदिन पर अपार शुभकामनाओं के लिए आपका कोटि – कोटि आभार। फोन कॉल, संदेश, सोशल मीडिया एवं मुलाकात कर आपने जो स्नेह , सम्मान और बधाई दी है उसके लिए मैं आपका ह्रदय से आभारी हूँ। आप सभी को शुभकामनाओं और आशीष के लिए हृदय से धन्यवाद।