पंचानन सिंह बगहा पश्चिमी चंपारण।संसार में जितने भी वैज्ञानिक आविष्कार हुए हैं वह सब के सब वेद और पुराणो से कॉपी किए हुए हैं और इसका एक सबूत आप यह भी मान सकते हो कि जब तक फ्रांसीसी ,डच, और अंग्रेज भारत नहीं आए थे उससे पहले उनका कोई एक भी आविष्कार बता दो 16वीं शताब्दी में यह लोग भारत की तरफ आए थे और उनके सारे आविष्कार सतरवी और 18वीं शताब्दी में हुए हैं।अगर वह खुद से करने वाले होते तो बहुत पहले कर चुके होते लेकिन इससे पहले उनके पास किसी भी चीज का कोई ज्ञान नहीं था। इन लोगों ने सारा का सारा ज्ञान वेद और पुरान से कॉपी किया है।हालांकि वेद और पुराने से कॉपी करके आविष्कार किया है तो भी कोई बुरी बात नहीं है बस गलत बात यह है कि उस बात को स्वीकार नहीं कर रहे हैं लेकिन पहली बार इन लोगों ने ऑफिशियल रूप से स्वीकार कर लिया है कि न्यूटन के तीनों सिद्धांत भारत के शास्त्रों से कॉपी किए हुए हैं।