प्रेमचन्द साह मैनाटांड़ पश्चिमी चंपारण
मैनाटांड़/ अंचल कार्यालय में 14 फरवरी को भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बिहार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन किया गया और नारे लगाए गए। जेल व दमन के जरिए दलितों – गरीबों की आवाज दबाना बंद करो।खेत एवं ग्रामीण मजदूर सभा के राज्य अध्यक्ष कॉ. मनोज मंजिल सहित 23 लोगों पर से आजीवन कारावास की सजा वापस लो।भाकपा – माले नेता सतीश यादव के हत्यारे को खुली छूट और आंदोलनकारी को जेल क्यों ? भाजपा सरकार शर्म करो।
जनसंहारियों को खुली छूट, आंदोलनकारी को जेल क्यों? भाजपा सरकार शर्म करो! सड़क पर स्कूल आंदोलन के चर्चित नेता मनोज मंजिल सहित 23 लोगों पर से आजीवन कारावास की सजा वापस लो।भाजपाई नापाक मंसूबे मुर्दाबाद!कामरेड़ा अच्छे लाल राम प्रखंड सचिव भाकपा माले इंद्रदेव कुशवाहा किसान महासभा जिला अध्यक्ष कामरेड सीता राम राम खेग्रामस जिला अध्यक्ष लक्ष्मण राम जिला कमेटी सदस्य बानू राम जिला कमेटी सदस्य अब्दुल खैर किसान महासभा प्रखंड सचिव शेख चंद सरपंच लक्ष्मीपुर पंचायत जितेंद्र उरांव पिंटू जी कन्हैया राम चंद्रदीप आदि लोग मौजूद रहे। नारा लगाया.भाजपा हटाओ, देश बचाओ !
फासीवाद हो बर्बाद!गरीबों – दलितों की आवाज दबाना बंद करो !दम है कितना दमन में तेरे देख लिया है देखेंगे।