मैनाटांड़ प्रखंड क्षेत्र में माँ सरस
प्रेमचन्द्र साह मैनाटांड पश्चिमी चंपारण ।
मैनाटांड़ प्रखंड क्षेत्र के अलग अलग जगहों में सरकारी एवं गैर सरकारी विद्यालयों में मां सरस्वती पूजा के लिए भव्य स्वागत किया गया था । मां भगवती विद्यार्थियों को विद्या प्रदान करती है। मां भगवती सरस्वती पूजा करने के लिए विद्यालय में बच्चे उत्सुकत दिखाई दे रहे थे । 14 फरवरी को सरस्वती पूजा को लेकर बच्चों में काफी उत्साह दिखे गए । बच्चे को विद्यालयों के सजावट में योगदान देखने को मिला । मां सरस्वती के प्रतिमा को रखा गया था । 14 फरवरी सरस्वती पूजा के शुभ अवसर पर ज्ञान ज्योति स्कूल, मदर इंटरनेशनल अकैडमी, मैनाटांड़ सेंट्रल स्कूल, राज्य संपोषित +2 उच्च विद्यालय, राजकीय प्राथमिक विद्यालय मैनाटांड़ बालक, राजकीय प्राथमिक विद्यालय बनौली में इत्यादि मैनाटांड प्रखंड क्षेत्र के सभी गांव में मां सरस्वती को पूजा करते हुए भक्तगण नजर आए विधि विचार वैदिक मंत्र उच्चारण के साथ पूजा किया गया । वहीं भंगहा थाना अध्यक्ष राहुल मांझी ने बताया की रामपुर में माँ सरस्वती के पूजा के शुभ अवसर पर रामपुर बाज़ार में मेला का आयोजन किया गया है । मेला के देख रेख में पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है ।