
बेतिया।मैनाटाड़ थाना अंतर्गत में झोला छाप डॉक्टर के गलत इलाज के दौरान हुई एक महिला की मौत। ग्राम सुखलही गौरीपुर की 22 वर्षीय महिला प्रेम शिला देवी , पति संजय कुमार माझी ने अपने पत्नी को लेकर झोलाछाप डॉक्टर के पास ले गये। इलाज कराने के लिए मैनाटांड राजलक्ष्मी निजी नर्सिंग होम में लेकिन चिकित्सकीय लापरवाही के चलते संजय कुमार मांझी की पत्नी की मौत हो गई । यह दर्दनाक घटना मैनाटांड़ स्थित राजलक्ष्मी निजी नर्सिंग होम में हुई, जिससे क्षेत्र में शोक और आक्रोश का माहौल है।प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रेम शिला देवी को रविवार सुबह प्रसव पीड़ा होने पर परिजनों ने राजलक्ष्मी नर्सिंग होम में भर्ती कराया था। परिजनों का आरोप है। कि नर्सिंग होम में उचित चिकित्सा सुविधा और विशेषज्ञ डॉक्टर की व्यवस्था नहीं थी। इलाज के दौरान हुई लापरवाही से महिला की स्थिति लगातार बिगड़ती गई और अंततः उसकी मौत हो गई। मृतका के पति संजय कुमार माझी ने आरोप लगाया कि अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही और अनुभवहीन स्टाफ के कारण उनकी पत्नी की जान चली गई। उन्होंने इस मामले में संबंधित डॉक्टरों और नर्सिंग होम के खिलाफ पुलिस से कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेतिया भेज दिया । पुलिस ने कहा है । कि मामले की जांच की जा रही है । और दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
स्थानीय ग्रामीणों और सामाजिक संगठनों ने भी घटना की निंदा की है। और प्रशासन से इस तरह के लापरवाह निजी अस्पतालों पर लगाम कसने की मांग की है।