मोहरम पर्व शांतिपूर्ण एवं भाईचारा के साथ मनाने के लिए फ्लैग मार्च करते हुए डीएम,एसपी और एसडीएम ने की अपील

 

पंचानन सिंह बगहा पश्चिमी चंपारण।
बगहा 16 जुलाई।मोहरम पर्व में विधि-व्यवस्था को चुस्त – दुरूस्त बनाये रखने और लोगों बीच शांति सद्भाव बनाये रखने के लिए दिनेश राय जिला पदाधिकारी पश्चिम चंपारण बेतिया ने मंगलवार को बगहा नगरपालिका क्षेत्र अंतर्गत गांधी चौक, बबुई टोला मस्तान टोला, नाैकी बाजार, अस्पताल रोड होते हुए बगहा बाजार रतन माला, पुअर हाउस बगहा तक फ्लैग मार्च किया।लोगों से शांतिपूर्ण वातावरण में मोहर्रम पर्व मनाने की अपील किया।इस दौरान पुलिस अधीक्षक बगहा अनुमंडल पदाधिकारी बगहा, भूमि सुधार उपसमाहर्ता, बगहा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, बगहा रामनगर प्रखंड विकास पदाधिकारी, बगहा एक बगहा2 अंचल अधिकारी, बगहा 2एवं थाना अध्यक्ष पटखौली उपस्थित रहें।

मोहर्रम के अवसर पर लोगों से शांति एवं भाईचारा के साथ लोगों से पर्व मनाने का अपील डीएम ने किया।वहीं दुसरी तरफ बगहा एक प्रखंड अंतर्गत सिसवा बसंतपुर के बसंतपुर एवं रायबरी महुआबा पंचायत के रायबरी में दिन के 12.00 बजे बगहा एसडीएम डा. अनुपमा सिंह ने मुहर्रम पर्व के अवसर पर फ्लैग मार्च किया, जिसमें देवेंद्र प्रसाद अनुमंडल पुलिस अधिकारी बगहा एवं थाना अध्यक्ष चौतरवा उपस्थित रहें, इस दौरान लोगों से शांति के साथ मुहर्रम पर्व मनाया जाने की अपील एसडीएम ने किया।

Leave a Comment