रमपुरवा पंचायत के मुखिया ने 20 डिसमिल जमीन उपस्वास्थ्य केंद्र को किया अनुदान कर सौंपी

पंचानन सिंह/संजय प्रसाद की रिपोर्ट

वाल्मिकीनगर थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर रमपुरवा पंचायत के रमपुरवा गांव में उप स्वास्थ्य एवं वेलनेस सेंटर निर्माण का रास्ता साफ हो गया है। पंचायत की मुखिया मालती देवी ने स्वास्थ्य केंद्र निर्माण के लिए 20 डिसमिल जमीन स्वास्थ्य विभाग को सौंप दिया है।इस बाबत मुखिया मालती देवी ने बताया कि जमीन के अभाव में स्वास्थ्य केंद्र पंचायत भवन में संचालित किया जा रहा था। उन्होंने कहा कि मेरे द्वारा सिविल सर्जन को 20 डिसमिल जमीन देने का एक पत्र लिखा गया है। अंचलाधिकारी द्वारा जमीन को राज्यपाल के नाम करने के लिए प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। मुखिया ने कहा कि अगर स्थायी रूप से स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण हो जाता है तो लगभग 10,000 से ज्यादा ग्रामीण इससे लाभान्वित होंगे। लगभग 1 वर्षों से स्वास्थ्य विभाग के महिला एवं पुरुष चिकित्सकों के द्वारा पंचायत भवन में उप स्वास्थ्य केंद्र का संचालन हो रहा था। अब स्वास्थ्य केंद्र का अपना भवन होने का रास्ता साफ हो गया है। मैं जमीन को स्वास्थ्य केंद्र के लिए राज्यपाल के नाम करने के लिए दे दी हूं। स्वास्थ्य विभाग के सिविल सर्जन द्वारा अंचलाधिकारी बगहा 2 को जांच के बाद जमीन की कागजात को स्वास्थ्य विभाग में उपलब्ध कराने के लिए पत्र भी जारी कर दिया गया है।

Leave a Comment