संजय प्रसाद वाल्मिकीनगर पश्चिमी चंपारण।
वाल्मीकिनगर के लवकुश घाट में मंगलवार को राष्ट्रीय जनता दल के महिला नेत्री बगहा लोकसभा चुनाव के प्रभारी व पूर्व विधायिका स्वीटी सीमा हेंब्रम ने जनसंपर्क कर बिहार सरकार में प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव का आज लौरिया में होने वाले जनसभा में शामिल होने के लिए न्योता भी दिया। बैठक के दौरान उपस्थित महिलाओं एवं ग्रामीणों को संबोधित करते हुए महिला नेत्री स्वीटी सीमा हेंब्रम ने बिहार में होने वाले राजनीतिक उठा पटक करने वाले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए 2024 की लोकसभा व 25 में होने वाले विधानसभा चुनाव में पटखनी देने की बातें कही। उन्होंने कहा कि ऐसे पलटू मार मुख्यमंत्री पर कोई भी जनता विश्वास नहीं करेगा। गरीबों को देखने के लिए केवल नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ही हैं, जो दलितों और आदिवासियों की चिंता करते हैं। उन्होंने उपस्थित सभी महिलाओं को उनका हक दिलाने के लिए विधानसभा में आवाज उठाने की बात कही। इस मौके पर पूर्व विधायक का वह जनजाति आयोग उपाध्यक्ष स्वीटी सीमा हेंब्रम बांका कटोरिया विधानसभा राजद, सत्येंद्र साह गोंड जनजाति प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष, निर्मला देवी जिला अध्यक्ष महिला राजद, धर्मजीत महतो महासचिव राजद, महिवाल खां, एवं बालकृष्ण प्रसाद प्रखंड अध्यक्ष बगहा दो राजद उपस्थित थे।