
बेतिया 21 जुलाई 25।मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान 2025 के मद्देनजर आज श्री अरुण प्रकाश, निदेशक डी०आर०डी०ए० पश्चिम चम्पारण एवं श्री सौरव आलोक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी वाल्मिकीनगर सह जिला पंचायत राज पदाधिकारी पश्चिम चम्पारण की अध्यक्षता में वाल्मीकिनगर विधानसभा अंतर्गत राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक आयोजित की गई।
सर्वप्रथम बैठक में सभी उपस्थित प्रतिनिधियों को निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी द्वारा प्रखंडवार गणना प्रपत्र (Enumeration Form) का वितरण, संग्रहण एवं अपलोडिंग कार्य के बारे में विस्तार से अवगत कराया गया।
निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि सभी योग्य मतदाताओं को शामिल करने हेतु प्रतिदिन बी०एल०ओ० एवं बी०एल०ओ० सुपरवाइजर के द्वारा कार्य किया जा रहा है। साथ ही बी०एल०ओ० के कार्य प्रगति की प्रतिदिन समीक्षा की जा रही है।
इसी क्रम में आज दिनांक 21.07.2025 को सभी BLO के द्वारा अपने मतदान केंद्र स्तर पर संबंधित बूथ लेवल एजेंट (BLA) के साथ बैठक कर मृत, स्थानांतरित एवं दोहरी प्रविष्टि मतदाओं की सूची उपलब्ध कराया जा रहा है, ताकि BLA के सहयोग से अधिक से अधिक योग्य मतदाताओं को शामिल किया जा सके। इस कार्य में स्थानीय जनप्रतिनिधियों का भी सहयोग प्राप्त किया जा रहा है।
गणना प्रपत्र के संग्रहण एवं अपलोडिंग का कार्य के दौरान कोई भी योग्य मतदाता वंचित न रह पाए, इस हेतु सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से आग्रह किया गया कि अपने स्तर से ऐसे मतदाताओं की पहचान कर उनकी जानकारी संबंधित बी०एल०ओ० एवं सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों (EROs) को उपलब्ध कराने में सक्रिय सहयोग करें, ताकि कोई भी पात्र मतदाता निर्वाचक नामावली में पंजीकृत होने से वंचित न रह जाए।