राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर बगहा युवा मोर्चा द्वारा मतदाता कार्यक्रम का आयोजन किया गया

बगहा विधायक राम सिंह ने नये मतदाताओं और युवाओं को किये संबोधित

आज राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नमो नव मतदाता कार्यक्रम के तहत देश के नए मतदाताओं और युवाओं को सम्बोधित किए।
बगहा युवा मोर्चा द्वारा कार्यक्रम का आयोजन मदरहनी प्राथमिक विद्यालय के मैदान में किया गया। इस अवसर पर स्थानीय विधायक राम सिंह ने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को आत्मनिर्भर और विकसित बनाने के लिए देश के युवाओं के भूमिका को महत्वपूर्ण बातये हैं। उन्होंने कहा कि देश के नव मतदाता और युवा देश को नई दिशा और दशा को तय करने में महत्वपूर्ण योगदान देंगे।


कार्यक्रम में बगहा विधायक राम सिंह, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सूरज सिंह, दिनेश सिंह , भाजपा जिला के जिला उपाध्यक्ष, अजया राय, यूवा मोर्चा जिलाध्यक्ष सुजीत सिंह, क्षेत्रीय प्रभारी प्रवीण श्रीवास्तव, दीपक सिंह,उपाध्यक्ष सुबोध कुमार, सिद्धार्थ सिंह, सुशील सिंह, सिकंदर यादव, सुरेन्द्र राम, मोती निषाद, साधू उरांव, अजया शर्मा राय, माधो उरांव, हुंता उरांव सहित आदिवासी समाज के अनेक ग्रामीण जनता उपस्थित रही।

पंचानन सिंह बगहा पश्चिमी चंपारण।
राम सिंह
04-बगहा विधायक
पश्चिम चम्पारण, बिहार
प्रेस विज्ञप्ति- दिनांक 25 जनवरी 2024

 

Leave a Comment