
पंचानन सिंह बगहा पश्चिमी चंपारण।
बगहा 02 अक्टूबर।कहते हैं, अपने पूर्वजों एवं श्रेष्ठ जनों से प्राप्त संस्कार को व्यवहार में श्रद्धा पूर्वक लाना दुर्लभ है। रोटी बैंक बगहा के संचालक ने बताया कि,अपने गुरु की प्रेरणा से अमावस्या यानी बुधवार के अन्नदाता बगहा अनुमंडल क्षेत्र के प्रखंड बगहा एक अंतर्गत सलहा बरिअरवा पंचायत के पूर्व मुखिया अमरेश्वर सिंह उर्फ अमर सिंह बड़गांव स्टेट रहे। उनके द्वारा अपने पिता स्वर्गीय ठाकुर ध्रुवकेश्वर सिंह, पितामह स्व०ठाकुर मार्कण्डेश्वर सिंह एवं स्व०तारकेश्वर सिंह जी के श्राद्ध पक्ष तिथि के स्मृति में खीर, पुड़ी, सब्जी फल के साथ टी-शर्ट भी मेरे माध्यम से बगहा के मलकौली, रेलवे स्टेशन,डुमवलिया, अनुमंडलीय अस्पताल आदि विभिन्न स्थानों पर वितरण कराया गया।
आज रोटी बैंक का 621दिन है।जो नियमित जरूरतमंदों की सेवा में लगा हुआ है।इस अवसर पर पूर्व प्राचार्य पं० भरत उपाध्याय ने कहा कि ठाकुर अमर सिंह द्वारा रोटी बैंक के माध्यम से श्रद्धा पूर्वक पूर्वजों की याद में सैकड़ों लोगों को भोजन कराना प्रेरणादाई है।
परमात्मा ने इस नेक कार्य के लिए उन्हें चुना ,यह अमर सिंह जी का श्रेष्ठ संस्कार है। यद्यपि आज भौतिकतावादी जीवन शैली में व्यक्ति ऐसा त्रस्त-व्यस्त और भ्रमित हो गया है, जिसके कारण वह अपनी संस्कृति- संस्कार और सत्संग आदि से वंचित होकर केवल जीवन को पशुवत ढो रहा है।