लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बगहा पुलिस जिला के विभिन्न थाना क्षेत्रांतर्गत किया गया वाहन जांच

 

पंचानन सिंह बगहा पश्चिमी चंपारण।
आसन्न लोक सभा चुनाव के मद्देनजर मंगलवार को बगहा पुलिस जिला के विभिन्न थाना क्षेत्रांतर्गत वाहन जांच अभियान चलाया गया। पुलिस इन्स्पेक्टर सह बगहा नगर थानाध्यक्ष अनिल कुमार ने बताया कि बगहा पुलिस अधीक्षक सुशांत कुमार सरोज के आदेश के आलोक में नियमित व सुचारू रुप से बाईक व वाहनों की जांच अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि असमाजिक तत्वों के विरुद्ध लगाम लगाने, शराब धंधेबाजों के विरुद्ध नकेल कसने के लिए लगातार वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा है। थानाध्यक्ष ने बताया कि आसन्न लोक सभा चुनाव निष्पक्ष व शांति पूर्ण माहौल में संपन्न कराने के लिए प्रशासन कटिबद्ध है। उन्होंने बताया कि वाहन जांच के क्रम में असमाजिक तत्वों पर पैनी नजर रखते हुए शराब धंधेबाजों के विरुद्ध पुलिस मुहिम छेड़ रखी है। ताकि असमाजिक तत्वों के विरुद्ध लगाम लगाई जा सकें। थानाध्यक्ष ने बताया कि वाहन जांच के दौरान हेलमेट, इंशोरेंश, लाईसेंस समेत विभिन्न प्रकार की कागजातों की सत्यापन की गई। तथा बाईक की कागजात नहीं होने पर चालकों से रूपये की जुर्माना वसुली की जा रही है। वहीं वाहन जांच से चोरी पर लगाम लगेगी, तथा बाईक चोर भी पुलिस की गिरप्त में रहेंगे। पुलिस की वाहन जांच अभियान चलाने से वाहन चालकों में हडकंप मच गया है।

Leave a Comment