
पंचानन सिंह बगहा पश्चिम चंपारण।
मैनाटांड प्रखंड क्षेत्र के सीमावर्ती बाल्मीकि नगर लोकसभा क्षेत्र में 25 मई को होने वाले छठे चरण चुनाव को शांतिपूर्ण संपन्न कराने को लेकर सशस्त्र सीमा बल के द्वारा 23 मई गुरुवार की शाम 6 बजे से पूर्णता बंद रहेगा। सशस्त्र सीमा बल 47वीं बटालियन इनरवा के असिस्टेंट कमांडेंट गुलाब कुमार चौधरी ने बताया कि 23 मई की शाम 6 बजे से 25 मई की शाम 6 बजे तक भारत नेपाल सीमा पूर्णता बंद कर दी जाएगी। असिस्टेंट कमांडेंट ने बताया कि भारत नेपाल सीमा खुला बॉर्डर होने के कारण सीमा पर चौकसी बढ़ा दी गई है। जवानों की अलग-अलग टुकड़ियों को अलग-अलग जगह पर तैनात कर दिया गया है । ताकि किसी प्रकार के असामाजिक तत्व सीमा पार नहीं कर सके। वहीं सशस्त्र सीमा बल 44 वीं बटालियन नगरदेही के असिस्टेंट कमांडेड देवा शाक्या ने बताया कि 23 मई की शाम 6 बजे से भारत नेपाल सीमा से प्रवेश पूर्णता बंद रहेगा । यह आदेश हेड क्वार्टर से प्राप्त हुआ है। जिसको लेकर जवानों को कड़ा निर्देश दिया गया है। सीमा के चप्पा चप्पा पर एसएसबी की पैनी निगाह बनी रहेगी।