
पंचानन सिंह बगहा पश्चिमी चंपारण। लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने को लेकर प्रशासन द्वारा गुरुवार को बगहा पुलिस जिला के विभिन्न थाना क्षेत्रों फ्लैग मार्च निकाला गया। पुलिस अधीक्षक सुशांत कुमार सरोज के आदेश के आलोक में थाना क्षेत्रों में बिहार पुलिस व पैरामिलिट्री के जवानों के साथ फ्लैग मार्च निकाला गया।थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर अनिल कुमार बगहा द्वारा बताया गया कि थाना क्षेत्र के सभी गांवो में फ्लैग मार्च किया गया है। पुलिस प्रशासन द्वारा बताया गया कि लोकसभा चुनाव को स्वच्छ व शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न कराने को लेकर प्रशासन पूर्ण रूप से तैयार है।
चुनाव में अशांति फैलाने वाले व मतदाताओं को बरगलाने व गुमराह करने वाले शरारती तत्वों पर प्रशासन की कड़ी नजर रहेगी। किसी भी सूरत में असामाजिक तत्वों को बख्सा नही जाएगा। सभी मतदान केंद्रों पर पर्याप्त मात्रा में पैरामिलिट्री फोर्स व बिहार पुलिस बल की तैनाती रहेगी। जिससे मतदाता निर्भीक होकर अपने मत का प्रयोग कर सकेंगे। और बिना किसी लोभ के अपने हक और अपने समाज के प्रति होने वाली कार्यों को मध्य नजर रखते हुए विकाश, शिक्षा, रोजगार व अन्य सभी होने वाली परेशानियों को खत्म करने के लिए अपने और अपनी परिवार की अच्छी भविष्य को उजागर के लिए आप अपना कीमती मत को मतदान करें।