
संजय साह वाल्मिकीनगर पश्चिमी चंपारण।
वाल्मीकिनगर के हवाई अड्डा चौक पर संचालित वनस्थली विद्यालय परिसर में मंगलवार को वार्षिक परीक्षा मेधा सम्मान पुरस्कार का आयोजन किया गया। विद्यालय प्रबंधक सुरेश प्रसाद के नेतृत्व में आयोजित की गई इस सम्मान समारोह में प्रधानाचार्य राजन पटेल अमीषा कुमारी, संध्या कुमारी, शालिनी कुमारी, सहित सैकड़ो की संख्या में अभिभावक उपस्थित हुए। इस सम्मान समारोह में वार्षिक परीक्षा में विद्यालय टॉपर बने गोलू कुमार पिता डॉक्टर संजय कुमार को विशेष सम्मान देकर सम्मानित किया गया। गोलू कुमार ने 900 मार्क्स में ली गई परीक्षा में कुल 89% अंक हासिल कर विद्यालय टॉपर का खिताब जीता है। गोलू कुमार के इस उपलब्धि पर विद्यालय परिवार सहित उनके माता-पिता में भी खुशी देखी गई है। विद्यालय प्रबंधक सुरेश गुप्ता के तरफ से गोलू कुमार को मोमेंटम और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। गोलू सातवीं कक्षा से आठवीं कक्षा में प्रवेश कर गए हैं।