वन विकास भारती होमियो कैंसर सेवा अस्पताल बगहा श्रीनगर में मनाया गया विश्व कैंसर दिवस

 

 

पंचानन सिंह बगहा पश्चिमी चंपारण।
बगहा नगर के श्रीनगर स्थित वन विकास भारती होमियो कैंसर सेवा अस्पताल बगहा- 02 परिसर में होमियो कैंसर स्पेशलिस्ट एवं असाध्य रोग विशेषज्ञ डॉक्टर पदमभानु सिंह के नेतृत्व में रविवार को
कैंसर के खतरों के बारे में आम लोगों को जागरूक करने, इसके लक्षण और बचाव के बारे में जानकारी देने के उद्देश्य से विश्व कैंसर दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। डॉक्टर पदमभानु सिंह ने कहा कि स्वास्थ्य और सेहतमंद जीवन के लिए अपने खानपान में सुधार तथा नियमित व्यायाम से हम स्वस्थ रह सकते हैं। उन्होंने का की स्वास्थ्य शरीर के साथ स्वास्थ मुख का होना अति आवश्यक है।

आज के समय में मुख से संबंधित बीमारियां प्रमुख स्वास्थ्य समस्याएं बन गई है, जिससे जीवन शैली में बदलाव आ रहा है साथ ही गैर संचारी रोग के बढ़ते प्रभाव से विश्व ही नहीं बल्कि भारत भी जूझ रहा है।ग्लोबल बर्डन ऑफ डिजीज का अनुमान है कि कैंसर के कारण तकरीबन 95.6 लाख लोगों की समय से पहले मौत हो गई साथ ही दुनिया में हर छठी मौत कैंसर के कारण होती है।लिहाजा इसको लेकर जागरूकता जरूरी है।कैंसर रोग का जल्द पहचान कर इससे बचाव संबंधित ईलाज किया जा सकता है। कैंसर रोग का गुणवत्ता पूर्वक ईलाज से ही हम गंभीर बीमारी से निपट सकते हैं साथ ही अपने दिनचर्या में शराब,तंबाकू आदि नशीली पदार्थ को शामिल नहीं करने से कैंसर रोग होने की संभावना बहुत ही कम रहती है।
मानव शरीर में कैंसर वही अटैक करता हैं। जहां शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता कमजोर होती हैं।अगर कैंसर वाली जगह की सर्जरी कर भी दिया जाए तो शरीर के किसी अन्य हिस्से में कैंसर की संभावना बनी रहती हैं। जबकि होम्योपैथी से इसको एक हद तक काबू में किया जा सकता है अब तक 200 से ज्यादा लोगों का कैंसर हमारे यहां इलाज से ठीक हुआ हैं। उन्होंने बताया कि इस होमियो कैंसर सेवा अस्पताल में बिहार,यूपी,नेपाल सहित अन्य राज्य के दूर दराज से लोग ईलाज कराने आते हैं।जिसमें वैसे मरीज ज्यादा आते हैं।जो बड़े- बड़े अस्पतालों से लाईलाज कराकर थक हार चुके होते हैं,लेकिन यहां आकर इलाज कराने पर उनकी निराशा खुशी में बदल जाती है। मरीजों का कहना है की वे काफी गंभीर स्थिति में यहां आते हैं और उनको इलाज से काफी फायदा मिलता है।कार्यक्रम में मुख्य रूप से डॉक्टर भानु प्रताप सिंह,डॉक्टर हरिओम सिंह,सहित तमाम मरीज अन्य लोग मौजूद थे।

Leave a Comment