
बगहा 08 जून 2025।रेंजर सुनील कुमार के निर्देश में रैयती व मदनपुर वनक्षेत्र के कर्मियों ने छापेमारी कर पठखौली थाना क्षेत्र अंतर्गत मलकौली तेजानगर निवासी प्रदीप साहनी के घर छापेमारी कर दो अदद शीशम की गुल्ली जब्त किया है। रेंजर सुनील कुमार ने बताया कि गुप्त सुचना के आधार पर वनपाल रविंद्र कुमार वनरक्षी अंजू कुमारी तथा मदनपुर वनक्षेत्र के कर्मियों को मिलाकर एक टीम बनाई गई। जिनको मौके पर भेजा गया। टीम के द्वारा छापेमारी के क्रम में दो अदद शीशम की गुल्ली जप्त की गई है। रेंजर ने बताया कि मामले में अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है। वन विभाग की इस कार्रवाई से धंधेबाजों में हडकंप मच गया है। उन्होंने बताया कि असमाजिक तत्वों की अब खैर नहीं, वैसे लोगों को वन विभाग चिन्हित करने की कवायद शुरु कर दिया है।