
पंचानन सिंह बगहा पश्चिमी चंपारण।
बगहा 01 मई।
वाल्मिकीनगर लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत नगर परिषद बगहा के पूर्व अध्यक्ष रणजीत राव के आवास पर बुधवार की सुबह नगर परिषद के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष प्रतिनिधि सहित 29 नगर परिषद के वार्ड पार्षद बैठक कर महागठबंधन प्रत्याशी दीपक यादव के समर्थन में समर्थन व्यक्त किया गया। वैठक की अध्यक्षता पूर्व अध्यक्ष रणजीत राव ने की। बैठक में अध्यक्ष प्रतिनिधि पप्पू गुप्ता, उपाध्यक्ष प्रतिनिधि रवि गुप्ता, वार्ड पार्षद जितेंद्र राव, मोहन गुप्ता सहित सहित कुल 29 पार्षद उपस्थित रहे।
सभी सदस्यों ने नगर की प्रमुख समस्याओ की तरफ ध्यान आकृष्ट कराया। दीपक यादव द्वारा सभी उपस्थित सदस्यों को आश्वासन दिया गया कि यदि आपने मुझे यह अवसर दिया तो अपनी पूरी क्षमता से आपकी समस्याओं के निराकरण का प्रयास करूंगा। स्वास्थ्य, शिक्षा सहित जलनिकासी की समस्या के स्थायी निराकरण का हर संभव प्रयास कर विकसित वाल्मीकिनगर, विकसित बगहा का संकल्प पूरा करुंगा। इस अवसर पर नागेंद्र सिंह, मदन यादव, मोबिन अंसारी, राकेश कुमार,मो इमरान, राहुल सिंह, मुहम्मद अबु लैश, तूफानी बैठा, डब्लू उपाध्याय, विवेक कुमार, अजय कुमार, संजय यादव, डॉ राजू सिंह दीनानाथ साहनी,अजय राउत समेत दर्जनों की संख्या में लोग मौजूद थे।