
सँजय प्रसाद संवाददाता वाल्मीकिनगर पश्चिमी चम्पारण।
लोहिया स्वच्छ भारत मिशन के तहत शनिवार की सुबह वाल्मीकिनगर थानाध्यक्ष विजय प्रसाद राय ने थाना में कार्यरत बिहार पुलिस के महिला एवं पुरुष जवानों के साथ सार्वजनिक स्थलों का साफ सफाई किया। इस अभियान में सब इंस्पेक्टर महेश कुमार, सब इंस्पेक्टर हरिश्चंद्र, पंकज कुमार, महिला सब इंस्पेक्टर शिल्पी कुमारी, अंजली कुमारी सहित दर्जनों की संख्या में जवान शामिल हुए। इस बाबत जानकारी देते हुए इंस्पेक्टर विजय प्रसाद राय ने बताया कि मानव जीवन में स्वच्छता का बहुत बड़ा महत्व है। स्वच्छ वातावरण में ही कुछ मस्तिष्क का विकास होता है। अगर सभी लोग अपने-अपने परिवेश की साफ सफाई करते रहें तो एक दिन पूरा देश स्वच्छता में नंबर वन हो जाएगा। इसके लिए जरूरत है अपने अंदर स्वच्छता के प्रति जागरूकता पैदा करना। अगर हम अभी से जागरूक नहीं हुई तो आने वाला समय मानव के लिए घातक साबित होगा। उन्होंने कहा कि अपने घर के चारों तरफ लगाए गए पेड़ पौधों में प्रतिदिन पानी डालें और पेड़ पौधों की रक्षा करें। पेड़ पौधे ही हमारे जीवन के लिए अमृत का धारा लेकर खड़े रहते हैं। साफ सफाई के लिए सभी को एकमत होकर सफाई अभियान से जुड़ना होगा, तब हमारा अस्तित्व बच सकेगा।