
पंचानन सिंह बगहा पश्चिमी चंपारण।
वाल्मीकि नगर लोकसभा सीट से महागठबंधन के प्रत्याशी दीपक यादव ने गुरुवार को नामांकन पर्चा समाहरणालय कक्ष में दाखिल किया । वाल्मीकिनगर लोकसभा सीट से दीपक यादव ने चुनावी मैदान में पूरे दमखम के साथ हैं।दूसरी ओर एनडीए से सुनिल कुमार को चुनावी मैदान में उतारा गया है।दीपक यादव ने गुरुवार को नमांकन से पहले पक्कीबावली मंदिर मे पूजा अर्चना करने पहुंचे और भगवान शिव का आशीर्वाद लेकर नामांकन के लिए निकले।वही जब दीपक यादव से पूछा गया,कि लोकसभा चुनाव के बारे में क्या कहेंगे तो उन्होंने साफ लफ्जों में कहा कि मुझे वाल्मीकिनगर की जनता का आशीर्वाद मिलेगा और मुझे विश्वास है कि जनता मुझे प्रतिनिधित्व करने का मौका देगी। वाल्मीकि नगर लोकसभा क्षेत्र से महागठबंधन के प्रत्याशी के रूप में दीपक यादव द्वारा अपना नामांकन पत्र रिटर्निंग अधिकारी के समक्ष तीन सेट में दाखिल किया गया। दीपक यादव के प्रस्तावक के रूप में क्षेत्र के गणमान्य व्यक्तियों नरईपुर निवासी रणजीत राव पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष बगहा,बनकटवा निवासी अनिल तिवारी, तथा विनवलिया निवासी अध्यक्ष, अंतरराष्ट्रीय थारू महासंघ दीपनारायण प्रसाद द्वारा उपस्थित होकर अपने प्रस्तावक होने की पुष्टि की है।