वाल्मीकीनगर गंडक बराज पर बहकर आये चार शव मिले, नेपाल पुलिस ने गंडक नदी का की रेस्क्यू 

 

पंचानन सिंह बगहा पश्चिमी चंपारण।
भारत-नेपाल सीमा पर स्थित वाल्मीकि नगर गंडक बराज पर चार मृत व्यक्तियों का शव बह कर आने पर मिले हैं। अनुमान लगाया जा रहा है कि नेपाल के त्रिशूली नदी में शुक्रवार को दो बसे नदी मे चली गई। जो 62 लोगों की सवार होने की आशंका जताई जा रही है। घटना की मद्देनजर नेपाल पुलिस टीम द्वारा लगातार वाल्मीकिकीनगर गंडक बराज रेस्क्यू किया जा रहा है। वही नेपाल पुलिस द्वारा गंडक बराज से 4 शव और त्रिशूली नदी से 2 शव बरामद किया गया है। जो अभी तक 6 शव मिलने की सुचना है।सूचना पर नेपाल पुलिस और नेपाल आर्म्ड पुलिस फोर्स के जवान गंडक बराज पहुंच गए। पानी की धार के साथ मृत व्यक्तियों के शव पानी के बहाव के साथ बहते देखे गए ।
ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि बीते दिनों त्रिशूली नदी में नेपाल में मुगलिंग में हुई बस दुर्घटना में लापता हुए मृत व्यक्तियों में यह शव किसी का हो सकता है।इस अवसर पर नेपाल पुलिस के असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर राजा महतो हवलदार लालजी यादव दिनेश यादव, एपीएफ के दिलीप यादव केशव तिवारी दिलिप कार्की समेत अन्य जवान गंडक बराज पहुंचकर जांच पड़ताल में जुट गए हैं।

Leave a Comment