
पंचानन सिंह बगहा पश्चिमी चंपारण।
गौनाहा 23 जून / बाल्मीकि टाईगर रिजर्व के मंगूराहा गेस्ट हाउस मे गौनाहा प्रखंड के मुखिया संघ के अध्यक्ष सह माधोपुर मुखिया मंजुला मिश्रा के अध्यक्षता मे संघ की बैठक संपन्न हुई। वही बैठक में उपस्थित मुखिया प्रतिनिधि रानू मिश्रा ने बताया कि आज के बैठक में संघ के समस्याओं से अवगत होने का अवसर प्राप्त हुआ है। उन्होने बताया कि संघ के इस बैठक में कई प्रकार की समस्याएं सामने आई है। जिसके निदान के लिए हमारे तरफ से पूर्ण प्रयास किया जाएगा। बैठक में मंझरिया मुखिया प्रतिनिधि सोयालाल महतो बाजडा मुखिया जयप्रकाश महतो भितिहरवा मुखिया प्रतिनिधि रमेश महतो गौनाहा मुखिया प्रतिनिधि बृजेश यादव, बेलवा मुखिया मंजीत तारा पुरिया लछनौता मुखिया तफरुल हयात बेलसंडी मुखिया शम्भू राउत मटियरिया मुखिया दिवाकर पटवारी डरौल मुखिया प्रतिनिधि रंजन वर्मा सीठी मुखिया प्रतिनिधि अरविंद महतो सहित समाज सेवी राजा मिश्रा आदि लोग उपस्थित रहे। वही रानू मिश्रा ने बताया कि आज के बैठक में मुखिया संघ के द्वारा अहम मुद्दों पर विशेष रूप से चर्चा की गई है।