वाल्मीकीनगर सांसद सुनील कुमार ने सोमवार को गोरखपुर रेल महाप्रबंधक(AGM) से मिलकर वाल्मीकिनगर लोकसभा अंतर्गत विभिन्न रेल मुद्दों पर चर्चा किया।
1.बेतिया जिला मुख्यालय है लेकिन बगहा , रामनगर से जिला मुख्यालय तक जाने के लिए कोई भी सवारी गाडी नहीं है ,2 जोड़ी सवारी गाडी रामनगर – बगहा से बेतिया के लिए चलाई जाए।
2. वाल्मीकीनगर लोकसभा क्षेत्र मे बगहा से पटना के लिए 4 जोड़ी ट्रेंन , 2 स्लीपर युक्त एक्सप्रेस और 2 सवारी गाडी चलाई जाए।
3. ट्रेन संख्या 15215 /15216 का विस्तार बगहा तक हो।
4. ट्रेन संख्या 15211 /15212 जननायक एक्सप्रेस के तर्ज पर 2 नई ट्रेन चलाई जाए ज़िसका रूट नरकटियागंज, हरिनगर के रास्ते बगहा तक हो।
5. वाल्मीकिनगर क्षेत्र से एक भी गाडी दक्षिण भारत के लिए नहीं है , ।एक गाडी चेन्नई और बेंगालूरू के लिए चलाई जाए।
6. ट्रेनो में जनरल कोच हट जाने के बाद वाल्मीकिनगर क्षेत्र की जनता बेहद परेशान है , जनसाधारण ट्रेन की तर्ज पर 2 नई ट्रेन चलाई जाए जो वाल्मीकिनगर क्षेत्र से गुजरे।
7.चंपारण की करीब 50 लाख की आबादी के लिए मुंबई जाने के लिए एक ही ट्रेन अवध एक्स्प्रेस 19037/19038 उपलब्ध है, 1 नई ट्रेन मुंबई के लिए जो वाल्मीकिनगर लोकसभा क्षेत्र से चलाई जाए।
8. हरिनगर स्टेशन पर ट्रेन संख्या 15051/15052 , 12211/12212, ,19269/19270 का ठहराव हो।
9.गोरखपुर नरकटियागंज रूट पर जितनी भी सवारी गाडी चलती है वो नियामित घंटो लेट चलती है , 05450 तो पिछले 2 साल मे कम से कम 3 घंटे औसत लेट चल रही है, इन ट्रेनो का परिचालन समय से करवाया जाए।
10. वर्तमान मे सभी सवारी गाडी को गोरखपुर छावनी तक ही चलाया जा रहा है , कम से कम 05497 और 05450 को गोरखपुर जंक्शन तक और यही से चलाया जाए।
11.क्लोन ट्रेनो की तर्ज पर 15273/15274 & 12557/12558 के क्लोन ट्रेन चलाई जाए जिसमे किराया और समय इनके सामान हो , उससे इन ट्रेनो से य़ात्री बोझ कुछ कम हो।
12. वर्तमान मे चलने वाली 15201 & 15202 मे स्लीपर कोच जोडा जाये , साथ ही पाटलीपुत्र से 15201 का वर्तमान समय को शाम 5 बजे की जगह रात 7 बजे के करीब किया जाए ज़िससे इस ट्रेन से पटना जाने वाले इसी ट्रेन से उसी दिन वापस आ सके।
13. वाल्मिकीनगर क्षेत्र के सिकटा से बेतिया और गोरखपुर के लिय एक एक सवारी गाडी चलाई जाए फिलहाल सिकटा से गोरखपुर या बेतिया के लिए कोई भी सवारी गाडी नहीं है।
14.आज जब दूर्गम से दूर्गम रास्तो और इलाको जैसे मेघालाय,कश्मीर में भारतीय रेल पहुच रही है , ऐसे मे वाल्मीकिनगर क्षेत्र के दोन इलाके मे भी भारतीय रेल पहुचनी चाहिए। मौके पर पूर्व विधायक प्रभात रंजन सिंह, बगहा जिला जदयू मुख्य प्रवक्ता राकेश सिंह , सांसद प्रतिनिधि जीतेन्द्र कुशवाहा मौजूद थे।