
विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर जिला स्वीप कोषांग, प० चम्पारण में एक भव्य मतदाता जागरूकता पदयात्रा अभियान का आयोजन किया गया, जिसका उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण के साथ-साथ मतदान के महत्व को जन-जन तक पहुँचाना रहा। इस अभियान का मुख्य संदेश था — “हर वोट के साथ एक पौधा लगाएं”, जो पर्यावरणीय चेतना और लोकतांत्रिक जिम्मेदारी के अद्भुत संगम का प्रतीक बना।
✦ कार्यक्रम की शुरुआत
कार्यक्रम का शुभारंभ उप विकास आयुक्त श्री सुमित कुमार द्वारा मतदाता शपथ दिलाकर किया गया, जिसमें सभी उपस्थित नागरिकों, छात्र-छात्राओं, एनसीसी एवं स्काउट सदस्यों ने आगामी चुनावों में अपने मताधिकार के प्रयोग का संकल्प लिया।
✦ नुक्कड़ नाटक एवं जन-जागरूकता
इसके पश्चात पर्यावरण संरक्षण एवं मतदाता सहभागिता को लेकर नुक्कड़ नाटक की सजीव प्रस्तुति दी गई, जिसमें कलाकारों ने जल, वायु प्रदूषण, प्लास्टिक के इस्तेमाल, कूड़ा कचरा से होने वाले प्रदूषण, पेड़, जंगल आदि के कटाव से होने वाले हानि को प्रस्तुत किया। साथ ही प्रदूषण की रोकथाम के लिए जानकारी दिया और प्लास्टिक के इस्तेमाल की जगह कपड़े, जुट आदि के थैले के इस्तेमाल का संदेश दिया। नुक्कड़ नाटक के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण के का संदेश दिया और आम लोगों को जागरूक किया कि वे न केवल वोट दें, बल्कि एक पौधा लगाकर प्रकृति के प्रति अपनी जिम्मेदारी भी निभाएं।
✦ हस्ताक्षर अभियान एवं जागरूकता सामग्री वितरण
कार्यक्रम के दौरान हस्ताक्षर अभियान चलाया गया, जिसमें नागरिकों ने यह संकल्प लिया कि वे प्लास्टिक का उपयोग न्यूनतम करेंगे और जूट या कपड़े के थैले का नियमित प्रयोग करेंगे। इस संदेश को जन-जन तक पहुँचाने के लिए उप विकास आयुक्त श्री सुमित कुमार, अपर समाहर्ता (राजस्व) श्री राजीव कुमार, अपर समाहर्ता (विभागीय जांच) श्री कुमार रविंद्र, नगर आयुक्त श्री लक्ष्मण तिवारी, विकास अहलावत, वन प्रमंडल पदाधिकारी -सह- उप निदेशक वाल्मीकि व्याघ्र आरक्ष, पीयूष बरनवाल, वन प्रमंडल पदाधिकारी 2, आतीश कुमार, वन प्रमंडल पदाधिकारी, बेतिया वन विभाग, उप निर्वाचन पदाधिकारी लालबाबू राय, नोडल जिला स्वीप कोषांग – सह- जिला जनसंपर्क अधिकारी रोचना माद्री, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी शिक्षा विभाग, अलका सहाय, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी आई सी डी, कविता रानी समेत जिला प्रशासन के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने नागरिकों को जूट के थैले वितरित किए।
✦ विशेष उपस्थिति
इस जागरूकता पदयात्रा में जिला स्वीप कोषांग की सदस्या मेरी आडलीन, विपिन कुमार, संजय कुशवाहा, संजय कुमार, रामइकबाल, राजीव जुमार, समाजसेवी आदित्य कुमार मधुकर, एनसीसी कैडेट्स, स्काउट गाइड्स, विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थी, शिक्षकगण एवं गणमान्य नागरिकों ने भाग लिया और पूरे जोश व उत्साह के साथ कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति दर्ज की।
✦ संदेश और उद्देश्य
यह अभियान न केवल पर्यावरण संरक्षण की ओर एक सकारात्मक कदम था, बल्कि यह भी दर्शाता है कि जागरूक नागरिक ही एक सशक्त लोकतंत्र की नींव होते हैं। “हर वोट के साथ एक पौधा” का यह नारा इस बात की प्रेरणा देता है कि एक जिम्मेदार नागरिक होने के नाते हमें अपने मताधिकार का प्रयोग करते हुए प्रकृति के प्रति भी अपनी जिम्मेदारियों को नहीं भूलना चाहिए।
जिला प्रशासन, जिला स्वीप कोषांग द्वारा किया गया यह अभिनव प्रयास निश्चित रूप से समाज में पर्यावरणीय चेतना और लोकतांत्रिक सहभागिता को एक नई दिशा देगा। भविष्य में भी ऐसे समन्वित अभियानों के माध्यम से जनमानस को जोड़ने की पहल सराहनीय रहेगी।