विश्व शौचालय दिवस के अवसर पर निकाली गयी स्वच्छता रैली

 

 

प्रखंड मे स्वछताकर्मी तथा बीडीओ द्वारा निकाली गईं स्वछता रैली l

 

 

 

अजमेर आलम गौनाहा पश्चिमी चंपारण।

गौनाहा 19 नवंबर/प्रखंड अंतर्गत विश्व शौचालय दिवस के अवसर पर स्वच्छता पर्यवेक्षक बुद्धेश्वर प्रसाद की अगुवाई में जीविका दीदी के द्वारा स्वच्छता रैली निकाली गयी।रैली को प्रखंड विकास पदाधिकारी श्री शिवजन्म राम जी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।”मन का मंदिर देवालय,तन का मंंदिर शौचालय।स्वच्छता अपनायेंगे, जीवन सुरक्षित बनायेंगे।”आदि नारों के साथ रैली प्रखंड संसधान केन्द्र परिसर से अम्बेदकर पार्क, रेफरल अस्पताल,थाना, बाजार, बैंक होते हुयें अम्बेडकर पार्क तक लोगों को जागरूक किया गया।मौके पर जीविका से क्षेत्रीय समन्वयक रुपेश कुमार,संजीव कुमार,प्रखंड समन्वयक (आईसीडीएस) नवीन कुमार, कार्यपालक सहायक अविष्कार कुमार, स्वच्छता कर्मी नागेन्द्र राम,ग्रहण उराँव, जीविक दीदी गायत्री देवी, हिरा देवी,किरण देवी,रंजीता देवी,शांति देवी,सलेमुन नेशा,प्रिया कुमारी,अमरुल नेशा विनिता कुमारी,रेशमी तारा,शीतल कुमारी आदि उपस्थित रहें।

Leave a Comment