
जावेद आलम प्रखण्ड संवादाता भितहा पश्चिमी चंपारण।
भितहा 29 फरवरी।
वृहस्पतिवार को भितहा थाना पुलिस के द्वारा शराब पीकर हो हल्ला करने व अपनी पत्नी और परिवार के सदस्यों से मारपीट करने के आरोप में एक नशेड़ी को गिरफ्तार किया गया गिरफ्तार कि गई नशेड़ी कि पहचान राजकुमार निषाद पिता केदार निषाद ग्राम गुलरिया नौका टोला को गिरफ्तार कर इस संबंध में थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि गिरफ्तार कि गई नशेड़ी को एफआईआर दर्ज कर बगहा न्यायालय भेजा गया।