
बेतिया।नरकटिया फॉर्म परिसर से कुछ ही दूरी पर सोल्जर येकडमी के डायरेक्टर ए के फौजी के साथ मुनीलाल राम चंदेश्वर पाल नरेश पाल के द्वारा 4 साल पहले पुलिस लाइन में भर्ती होने के लिए 10 छात्रों के साथ ट्रेनिंग सेंटर का शुभारंभ हुआ और आज सोल्जर एकैडमी ट्रेनिंग किए बच्चे बच्चियों हजारों की संख्या में पुलिस लाइन में भर्ती हुए कुछ कर गुजरने वाले छात्र-छात्राएं जिनके पास जज्बा तो है लेकिन पैसे नहीं उन परिवारों के बच्चों को सोल्जर एकैडमी शिक्षा के साथ पुलिस लाइन की ट्रेनिंग देकर आज 25 लड़के लड़कियां बिहार फाइनल सिलेक्शन होने पर अपने गुरु ए के फौजी मुनीलाल राम नरेश पाल चंदेश्वर पाल के पांव छू इस मुकाम पर पहूचाने के लिए भावुक मुद्रा में धन्यवाद दिया साथ में आए सभी अभिभावकों को अंग वस्त्र और फूलों की माला से सम्मान किया गया बता दे की सोल्जर. एकाडमी में लड़की लड़कियों को नौकरी दिलाने के मामले में नगर ही नहीं पूरे पश्चिमी चंपारण में इतिहास रचने का काम किया है शादीशुदा जीवन बिताने वाली महिला जो दो बच्चे की मां है उसे पुलिस लाइन की ट्रेनिंग देकर पुलिस में भर्ती हुई एक छोटे से परिवार जो सब्जी बेचते आ रहे हैं उनकी बच्ची को शिक्षा और ट्रेनिंग देकर पुलिस में भर्ती होकर उसे बच्ची ने भी अपने माता-पिता के साथ अपने गुरुजनों का नाम रोशन किया दूर-दूर से से बिहार पुलिस में कल 25 लड़के लड़कियां का लेटर निकला और वह सभी बच्चे अपने गुरु अपने अभिभावकों की आशीर्वाद ले सब अपने-अपने दिशा में ड्यूटी करने निकले जबकि सभी बच्चों को शुभकामनाएं के साथ-साथ सोल्जर एकैडमी के डायरेक्टर एक फौजी को शुभकामनाएं के रूप में अपना आशीर्वाद देने पहुंचे खेल जगत के मसीहा कहे जाने वाले खेल निदेशक सुनील वर्मा ससुरारी पंचायत के मुखिया संतोष पाल अधिक काफी संख्या में पहुंचे अभिभावकों ने डायरेक्टर एक फौजी को शुभकामनाएं दिया।