पंचानन सिंह बगहा पश्चिमी चंपारण।
बगहा 29 मार्च।
श्री राम नव कुंडीय महायज्ञ की कलश यात्रा में उमड़ा भक्तों की भीड़ 2 किलोमीटर तक लंबी कतार में लोग जल भरने के लिए पहुंचे।खाकी बाबा की तपोभूमि गुफा मंदिर नारायणपुर घाट वार्ड संख्या-8 में 30 मार्च 24 से होने वाले श्री राम नव कुंडली महायज्ञ के लिए बुधवार को कलश यात्रा निकाली गईं।यह कलश यात्रा खाकी बाबा की तपोभूमि गुफा मंदिर से निकलकर स्टेशन चौक और पटखौली पुलिस शिविर के बगल से कैलाश बाबा आश्रम होते हुए नारायणपुर घाट पहुंचा।जहां 2000 से ज्यादा भक्तों ने कलश में जल भरा और गुफा मंदिर पहुंचे। रास्ते में लोगों द्वारा जल की फुहारे से रास्ते को शीतल किया गया था। रास्ते में जगह-जगह लोगों के द्वारा भक्तों लिए शरबत की व्यवस्था की गई थी। कलश यात्रा में रथों पर राम सिया एवं वीर बजरंगबली की झांकी सजाई गई थी। पताखा लिए लोग जय श्री राम के नारे लगा रहे थे।आगे आगे डीजे पर बज रहे भक्ति गीत पर बच्चे थिरक रहे थे।उसके पीछे दामोदर दास एवं कथावाचक रघुनंदन दास के साथ साधु समाज चल रहे थे। उनके पीछे कलश लिए बच्चियों और महिलाएं पीछे झांकी सजा रथ दिव्या शोभा दे रहे थे। महायज्ञ के आयोजन कर्ता दामोदरदास के आमंत्रण पर दूर-दूर से साधु महात्मा पधारे थे ।
उन्होंने बताया कि कल अरणी मंथन के साथ महायज्ञ की शुरुआत होगी।शाम 6:00 बजे से रात्रि 9:00 बजे तक राम कथा होगी और रात्रि 9:00 बजे से रात्रि 1:00 बजे तक रामलीला का आयोजन होगा।इस अवसर पर वार्ड संख्या 8 के वार्ड पार्षद प्रतिनिधि कुंदन कुमार, राजन कुमार, उमेश सिंह लल्लू मिश्र ,अरविंद सिंह,पवन कुमार,छोटे लाल साधु उर्फ पहलवान,रामजतन दास,हरिप्रसाद खाजांची साह जैसे हजारों भक्त उपस्थित थे।