संतपुर सोहरिया एवं वाल्मीकिनगर पंचायत में नि:शुल्क आँख जांच शिविर का किया गया आयोजन

 

सँजय प्रसाद वाल्मीकिनगर प.चम्पारण।वाल्मीकिनगर थाना क्षेत्र के संतपुर सोहरिया एवं वाल्मीकिनगर पंचायत में मंगलवार को नि:शुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन मुखिया गेनिया देवी एवं पन्नालाल साह के द्वारा आयोजित कराया गया। इस नेत्र परीक्षण शिविर में ग्रामीणों को जांच कर परेशानियों के बाबत जानकारी दी गई। शिविर में मुखिया प्रतिनिधि रमेश महतो ने कहा कि इस शिविर में 250 लोगों के नेत्रों का परीक्षण कर मोतियाबिंद की जांच की गई, और जिनको मोतियाबिंद की शिकायत पाई गई, उन्हें शिव ज्योति नेत्र चिकित्सालय सारण इलाज हेतु भेजा जाएगा। वहीं वाल्मीकिनगर पंचायत भवन शिविर में भी 150 लोगों ने अपने नेत्रों का परीक्षण कराकर इसका लाभ उठाया। चिकित्सक डा. मिट्ठू सहनी ने संस्था के उद्देश्य व क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों की विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि जरूरत पड़ने पर संस्था अपने खर्च पर सारण ले जाकर मोतियाबिद का आपरेशन भी करवाती है। जिसमें रोगी को किसी भी प्रकार का खर्च नहीं करना पड़ता है। मौके पर उप मुखिया रवि प्रकाश गुप्ता, राहुल कुमार आदि मौजूद थे।

Leave a Comment