
पंचानन सिंह बगहा पश्चिमी चंपारण।
गौनाहा 02 जून 2025।मेहनौल पंचायत के हौदा डुमरा गांव के मुख्य सड़क पर जल-जमाव से लोगों को आवागमन में परेशानी हो रही है। हौदा डुमरा गांव के मुख्य सड़क पर खलील अहमद के घर से नबी हसन अंसारी के घर तक मुख्य सड़क पर पानी थोड़ी सी बारिश में ही लग जाती है। जब बारिश हो जाती है तो गांव से निकलना भी काफी कष्टदायक हो जाती है। वही स्थानीय वार्ड सदस्य मोजाहीर अंसारी, एजाबुल अंसारी, मनान अंसारी, पूर्व मुखिया मोतीलाल पासवान, नेशार अंसारी, खुर्शेद आलम आदि दर्जनों ग्रामीणों ने बताया कि खलील अहमद के घर से नबी हसन अंसारी के घर तक रोड पर पानी व कीचड़ से भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जिससे आवागमन में काफी परेशानी हो रही है। ग्रामीणों ने बताया कि सरकारी नाला का अतिक्रमण भी कर लिया गया है। जिससे पानी मुख्य सड़क पर जम जाती है। पानी ज्यादा दिन तक जमी रहती है। पानी से बदबू भी आने लगता है। जिसे गंभीर बीमारी की खतरा भी बढ़ जाती है। वही इस संबंध में अंचलाधिकारी विवेक कुमार सिंह ने बताया कि ग्रामीणों द्वारा आवेदन मिला है। कर्मी को जांच के लिए भेजी गई है। जांच रिपोर्ट आने के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी व पानी के निकासी का व्यवस्था किया जाएगा।