सपही और बेलवा के बीच मुख्य सड़क पर ध्वस्त पुलिया की कांग्रेस नेता जय सिंह कि पहल पर अधिकारियों ने की जांच

पंचानन सिंह बगहा पश्चिमी चंपारण।
बगहा अनुमंडल के बैराटी बरिअरवा पंचायत के सपही और बेलवा के बीच मुख्य सड़क पर बने पुलिया विगत दिनों लगातार बारिश होने से टूट गया था। पुलिया ध्वस्त हो जाने से लगभग 25 गांव के आवागमन बाधित हो गया था।

जिसकी जनकारी स्थानीय लोगों के द्वारा बगहा विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी जयेश मंगल सिंह उर्फ जय सिंह को दी गई। उन्होने तुरंत पहुंचकर जिलाधिकारी पश्चिमी चंपारण दिनेश कुमार राय को इसकी सूचना दी। जो आज मंगलवार को एसडीओ साहब ग्रामीण कार्य विभाग अनिल यादव excutive engineer व अन्य अधिकारी समय पर आकर निरीक्षण किया। इस दौरान पश्चिमी चंपारण युवा कांग्रेस पार्टी के सोशल मीडिया प्रभारी भुआल यादव के साथ साथ स्थानीय लोग मौजूद थे।

Leave a Comment