पंचानन सिंह / जावेद आलम बगहा पश्चिमी चंपारण।
बगहा पुलिस जिला के भितहा थाना परिसर में मंगलवार को यहां स्थानांतरित हुए थानाध्यक्ष शाहिद अनवर अंसारी को विदाई समारोह आयोजित की गई। जिसमे उपस्थित प्रखण्ड के सभी जनप्रतिनिधियों द्वारा उनके उज्ज्वल भविष्य कि कामना कि गई। इस दौरान उन्हें अटैची, शाल, कपड़े, कलम देकर उन्हें सम्मानित किया गया। वही कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पैक्स अध्यक्ष अंशुमान पांडेय ने कहा कि शाहिद अनवर सर एक कुशल प्रशासन के रूप में जो काम किए उन्हें कभी भुला नहीं जा सकता है। वही ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि संजय निषाद ने कहा कि गांव में झगड़े मारपीट जैसे मामले का समाधान अपने स्तर से ग्रामीणों कि बैठक बुला कर किया करते थे। उनके कार्य व्यवहार से लोग काफी खुश थे। वही बीडीओ मनोज कुमार पंडित ने कहा कि शाहिदजी में जन सहयोग कि भावना थी, वह हर समस्या का समाधान अपने स्तर से कर लिया करते थे। उन्होंने उनके उज्जवल भविष्य कि कामना करते हुए विकास के उत्तम शिखर पर पहुंचने कि ईश्वर से कामना की। वही स्थानांतरित थानाध्यक्ष बिदाई होते वक्त काफी भावुक होते हुए बोले कि आप लोगो का स्नेह व प्यार कभी नहीं भूल सकते हैं।इस दौरान मुखिया प्रतिनिधि प्रदीप गुप्ता, जिला पार्षद प्रतिनिधि सुशील शर्मा, पूर्व प्रमुख तबरेज आलम वार्ड संघ उपाध्यक्ष मंजर इमाम, चंदन गुप्ता, मंजूर हसन, आजाद अंसारी, संजय यादव समेत तमाम लोग उपस्थित थे।