सरकारी मानक रूप से गदीयानी टोला रिंग बांध निर्माण कार्य सप्ताह के भीतर होगी सम्पन्न

 

नरेन्द्र पांडेय बगहा/मधुबनी पश्चिमी चंपारण।
बगहा अनुमंडल के पिपरा पिपरासी तटबंध की सुरक्षात्मक हो रहे कार्य में मधुबनी प्रखंड के गदीयानी टोला रंगललही सहित दर्जनों गांवों को बचाने के लिए रिंग बांध का निर्माण कार्य वार्फूटिंग पर जल संसाधन विभाग के द्वारा कराया जा रहा है। इस संदर्भ में जल संसाधन विभाग के अभियंता बसंत कुमार ने शुक्रवार को रिंग बांध पर मुलाकात के दौरान कहा कि गंडक नदी की तेज रफ्तार से कटाव को लेकर गदीयानी टोला के समीप रिंग बांध का निर्माण कार्य किया जा रहा है। जो सरकारी मानक के मापदंडों के अनुरूप रिंग बांध पर मिट्टी भराई का कार्य बड़ी तेजी से कराई जा रही है। वही जल संसाधन विभाग के वरीय अधिकारियों के द्वारा रिंग बांध कार्य को विधिवत रूप से बीच बीच में जांच किया जाता रहा है। साथ ही इस कार्य को सप्ताह के भीतर ही समापन कर दिया जायेगा।

Leave a Comment